
नई दिल्ली । आईटी कंपनी माइंडट्री का मुनाफा चौथी तिमाही में 53.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 317.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि राजस्व में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। पिछली कुछ तिमाहियों में परिचालन दक्षता कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी को मदद मिली। मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 2,109.3 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के निदेशक मंडल ने 175 फीसदी प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। कंपनी ने कहा कि वर्तमान में घोषित 17.5 रुपए प्रति शेयर का अंतिम लाभांश शेयरधारकों की वैल्यू में इजाफे की माइंडट्री की प्रतिबद्धता बताता है। साल में हमने 107.65 करोड़ डॉलर राजस्व अर्जित किया और मार्जिन में 680 आधार अंकों का विस्तार हुआ। साथ ही हमारे ऑर्डर बुक में 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। हम वित्त वर्ष 22 में प्रवेश कर गए हैं, हमें भरोसा है कि हमारी सेवाओं के लिए क्लाइंटों की मांग बनी रहेगी, ऑर्डर बुक मजबूत होगा और रणनीतिक निवेश भी ताकि हम दो अंकों में बढ़त दर्ज कर सकें और 20 फीसदी से ऊपर एबिटा बरकरार रहे।