मुंबई। टाटा पंच ईवी 17 जनवरी को भारत में लांच हुई थी। इस गाड़ी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.49 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। यह गाड़ी 21,000 देकर बुक की जा सकती है। कंपनी ने टाटा पंच ईवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। पंच ईवी में दो बैटरी पैक दिए गए है, जिसमें पहला 25 किलोवॉटप्रतिघंटा और दूसरा 35किलोवॉटप्रतिघंटा बैटरी पैक है, जो क्रमशः 315 किलोमीटर प्रति चार्ज और 421 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देने में सक्षम हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में एक 3.3kकिलोवॉट वॉल बॉक्स चार्जर और एक 7.2किलोवाट फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है। इस 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। पंच ईवी का मिड रेंज 80 बीएचपी की पावर और 114 एनएम की पीक टॉर्क ऑफर करता है। ये इलेक्ट्रिक कार मात्र 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ईएससी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा पंच ईवी की डिलेवरी शुरु, 21,000 देकर बुक कर सकते
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय