मुंबई । हुंडई ट्यूसॉन पर 2 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर दिया जा रहा है। वहीं ट्यूसॉन के निर्मित साल 2024 एडिशन पर 50,000 रुपये की नकद छूट की पेशकश की जा सकती है। बता दें कि हुंडई ट्यूसॉन 2 वेरिएंट्स प्लैटिनम और सिग्नेचर में आती है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 154 बीएचपी और 192 एनएम उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल के दिया है जो 183 बीएचपी और 416 एनएम उत्पन्न करता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है।
हुंडई ट्यूसॉन पर 2 लाख रुपए का डिस्काउंट
आपके विचार
पाठको की राय