आयोग के हस्तक्षेप पर पिंटू कोल की शिकायत का हुआ निराकरण
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप से रीवा जिले के आवेदक श्री पिंटू कोल को उसके दोनों पुत्र-पुत्री शिवम व शिलोचना मिल चुके हैं।
इस मामले में आयोग को पुलिस अधीक्षक, रीवा से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। प्रतिवेदन में कहा गया कि 22 जून 2019 को फरियादी आवेदक पिंटू कोल ने इस आशय की रिपोर्ट की थी कि उसकी पत्नी निर्मला कोल निवासी हिजवार की बच्ची शिलोचना कोल एवं बच्चा शिवम कोल 17 जून 2019 को नर्मदा गेट जे.पी. प्लांट सीमेंट से गायब है। फरियादी की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 38/2019 दि. 22 जून 2019 पंजीबद्ध कर जांच की गई। जांच में पाया गया कि निर्मला कोल वर्तमान समय में दयाराम कोल पिता जगदीश कोल निवासी नकटी नयनपुर थाना ताला जिला रीवा के साथ दयाराम कोल के साथ पत्नी के रूप में उसी समय से रह रही है। दोनों बच्चों को उसी समय फरियादी पिंटू कोल अपने घर ला लिया था। निर्मला कोल, पिंटू कोल के साथ नहीं रहना चाहती है। गुमशुदा की दस्तयाबी की गई है। निर्मला भी पिंटू कोल के घर अक्सर आती जाती है व बच्चों की देखभाल भी करती है। पिंटू कोल ने स्वयं अपने कथन में बताया कि निर्मला कोल वर्तमान में दयाराम के साथ पत्नी के रूप में रह रही है। इससे इसे कोई आपत्ति नहीं है, न ही वह कोई कार्यवाही चाहता है। बच्चे शिवम व शिलोचना उसे मिल गये हैं, जो साथ रह रहे हंै। आवेदक की पत्नी गुमशुदा निर्मला कोल 21 फरवरी 2021 को दस्तयाब हो चुकी है तथा वर्तमान में वह स्वेच्छा से दयाराम कोल के साथ रह रही है।
ज्ञात हो कि आयोग ने ग्राम छजिवार, पुलिस चैकी नौवस ता., थाना चोरहटा, जिला रीवा निवासी आवेदक पिंटू कोल पिता श्री बाबूलाल कोल से उसकी पत्नी द्वारा दो बच्चों को साथ लेकर मायके से कहीं चले जाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग पर प्रकरण दर्ज करते हुये (क्र. 4226/रीवा/2019) पुलिस अधीक्षक, रीवा से प्रतिवेदन मांगा था। पुलिस अधीक्षक, रीवा ने आयोग को अवगत कराया है कि आवेदक की पत्नी निर्मला कोल वर्तमान समय में दयाराम कोल के साथ अपनी स्वेच्छा से रह रही है। गुम इंसान जांच से किसी प्रकार के अपराध का घटित होना नहीं पाया गया और न ही आवेदक पिंटू कोल अपनी शिकायत पर कोई कार्यवाही चाहता है। आवेदक के प्रकरण का अंतिम निराकरण हो जाने से आयोग में यह प्रकरण अब समाप्त कर दिया गया है।
आयोग के हस्तक्षेप पर पिंटू कोल की शिकायत का हुआ निराकरण
आपके विचार
पाठको की राय