शिवपुरी जिला अस्पताल की घटना कोरोना मरीज की आॅक्सीजन मशीन वार्ड ब्वाॅय ने निकाली, सुबह तडपकर मौत
शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज सुरेन्द्र शर्मा की बीते बुधवार की सुबह तडपकर मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनकी हालत पहले से ही खराब थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में अस्पताल का झूठ पकड में आ गया। फुटेज में साफ दिखा कि मंगलवार की रात 11 बजे सुरेन्द्र अपने बेटे दीपक के साथ बात कर रहे हैं। इसके बाद दीपक चला गया और सुरेन्द्र भी सो गये। इसके कुछ समय बाद एक वार्ड ब्वाॅय सुरेन्द्र के पलंग के पास आया और यहां लगा पोर्टेबल आॅक्सीजन कंसट्रेटर निकालकर ले गया। सुबह करीब 5 बजे मरीज तडपने लगा, तो भी डाक्टर-नर्स कोई भी देखने नही आया। किसी ने भी मरीज को आॅक्सीजन सपोर्ट नही दिया। सुबह जब दीपक वार्ड में पहुंचा, तो यहां पिता को पलंग पर बुरी तरह तडपता देखा। दीपक के मुताबिक वार्ड में स्ट्रेचर नही मिला, तो मैं अपने पिता को पीठ पर लादकर आईसीयू में ले गया। लेकिन थोडी ही देर बाद पिता की मौत हो गई। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।