भोपाल । पशुओं के नाम पर पांच करोड़ रुपए की बड़ी राशि खर्च करने के बाद यदि किसी मोहल्ले में कोई गाय जख्मी हो या फिर किसी वजह से मर जाए तो रहवासी परेशान हो जाते हैं। महापौर हेल्पलाइन से लेकर निगम के कॉल सेंटर पर कॉल करने के बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुंच रही है।
कोलार के राजहर्ष कॉलोनी में गाय के बछड़े का पैर किसी कारण से खराब हो गया। निगम के कॉल सेंटर पर इसके लिए कॉल किए गए। यहां से टीम आने का कहा जा रहा था लेकिन तीन दिन बाद तक भी कोई नहीं पहुंचा। कामकाजी लोग अब परेशान हैं। ये स्थिति तब है जब निगम ने पूरी शाखा बना रखी है। इसमें 50 से अधिक कर्मचारी हैं और अपर आयुक्त से लेकर उपायुक्त और अन्य कर्मचारी हैं। 5 गाड़ी के साथ 8 जगह गायों को रखने के लिये कांजी हाउस व अरवलिया में बड़ी गोशाला है। निगमायुक्त ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों को डॉग फ्री एरिया घोषित करते हुए निगम की टीम से यहां कार्रवाई कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत तुरंत कार्रवाई शुरू होना थी लेकिन शनिवार को एक भी सार्वजनिक स्थल से डॉग को नहीं पकड़ा गया। सार्वजनिक स्थलों से कुत्तों को हटाया जाता है तो यहां आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। अपर आयुक्त रणवीरसिंह कहते हैं कि भोपाल रेलवे स्टेशन से लेकर हमीदिया, जेपी अस्पताल परिसर व आसपास डॉग नजर आए। कॉल सेंटर पर कॉल करने पर टीम पहुंचती है। कहां नहीं पहुंची इसे दिखवाया जाएगा। इसे सुनिश्चित कराएंगे।
कॉल करने के बाद भी पशुओं को लेने जिम्मेदार टीम नहीं पहुंचती
आपके विचार
पाठको की राय