करांची । इंटरनेट के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी का डिजीटल कार्यक्रम बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सोशल मीडिया मंचों पर शनिवार रात आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इंटरनेट सेवा बुरी तरह बाधित हो गई। इससे पहले पार्टी ने घोषणा की थी कि उसका डिजिटल कार्यक्रम रात आठ बजे शुरू होगा लेकिन ठीक उसी समय इंटरनेट सेवा बाधित हो गई और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इमरन की पार्टी पीटीआई ने पुष्टि की है कि उसे समस्या का सामना करना पड़ा और उसने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया है। मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार उस समय पूरे देश में सोशल मीडिया मंचों पर सेवा बाधित हुई। इससे पहले भी पार्टी को सात जनवरी को अपने डिजिटल कार्यक्रम के दौरान इसी तरह के व्यवधान का सामना करना पड़ा था।
इंटरनेट के कारण बाधित हुआ इमरान खान की पार्टी का कार्यक्रम
आपके विचार
पाठको की राय