जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने स्वास्थ्य भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा, 100 दिवसीय कार्य योजना एवं प्रधानमंत्री जन-मन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, 100 दिवसीय कार्ययोजना एवं प्रधानमंत्री जन-मन कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में पूरे किए जाएं।
उन्होंने कहा कि आमजन को निचले स्तर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना केन्द्र एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मिशन मोड में काम किया जाए। 100 दिवसीय कार्य योजना का उद्देश्य है कि प्रदेशवासियों को समयबद्ध रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो। इस कार्ययोजना में शामिल किए गए बिन्दुओं पर गंभीरता से काम किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही नहीं हो। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने चिकित्सा संस्थानों में डायलिसिस की सुविधा बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने चिन्हित चिकित्सा संस्थानों में डायलिसिस मशीनें शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए और कहा कि अस्पतालों में डायलिसिस की व्यवस्था सुविधाजनक हो। किसी रोगी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सोनोग्राफी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी रोगी केन्द्रित बनाने के निर्देश दिए।