नई दिल्ली। भारत में हयूदै क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। यह 7 वेरिएंट्स- ई, ईएक्स, एस, एस(ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स(ओ) में उपलब्ध होगी, जिसमें ग्राहकों को 6 सिंगल-टोन और एक ड्यूल-टोन रंग का विकल्प मिलेगा और इनमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल बिल्कुल नया है।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हयूदै क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, 8-स्पीकर बोस सराउंड साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले इंफोटेनमेंट, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और अडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हयूदै क्रेटा का फेसलिफ्ट 7 कलर ऑप्शन- रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में उपलब्ध होगी। वहीं यह गाड़ी किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और एमजी एस्टर को टक्कर देगी। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।
भारत में हयूदै क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च
आपके विचार
पाठको की राय