चेन्नई । आईपीएल 20 - 20 क्रिकेट के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रन बनाए। टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 10 रन ही जोड़े थे कि डिकॉक को 2 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव शाकिब अल हसन की गेंद पर शुभमन गिल द्वारा कैच कर लिए गये। उन्होंने 36 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की सहायता से 56 रन बनाए। ईशान किशन को 1 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच करा दिया। कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 43 रन बनाकर पैट कमिंस द्वारा बोल्ड कर दिए गए। निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने 15 - 15 रन का योगदान दिया लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई विशेष पारी नहीं खेल पाए। 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मुंबई 152 रन ही बना सका। मुंबई के लिए आंद्रे रसेल ने 5, पैट कमिंस ने दो, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और शाकिब अल हसन ने 1 - 1 विकेट लिए।