मुंबई । अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग लीड एक्टर कार्तिक आर्यन के कोरोना पॉजिटिव होने के पहले तक जोर-शोर से चल रही थी। लेकिन अब यह लगातार रुकी हुई है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की चर्चा शुरू होने के चलतेबज्मी ने शूटिंग होल्ड पर रखी हुई है। उन्होंने एक बयान में बताया कि कार्तिक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म के लिए पवई में बनाया गया सेट तोड़ दिया गया था, जिसे फिर से बनाना होगा। लेकिन अगर दोबारा सेट बनाने के बाद लॉकडाउन घोषित हो जाता है तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए वे स्थिति साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।