चेन्नई । 14वें सीजन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेटों से हराया। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जीरो पर आउट हो गए। उनका विकेट आवेश खान ने लिया। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने धोनी को सलाह दी है कि आगे के मैचों में उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना चाहिए। ताकि वे पारी को कंट्रोल कर सकें और टीम के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकें। गावस्कर ने कहा है, 'मेरे हिसाब से एमएस धोनी को अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर निर्णय लेने होंगे। वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें सिर्फ चार से पांच ओवर बल्लेबाजी करना चाहिए। लेकिन मेरे अनुसार उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर बल्लेबाजी करना चाहिए और टीम को गाइड करना चाहिए। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, यहां तक कि सैम करन भी इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा पुराने नहीं हैं। उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है, इसलिए शायद धोनी सैम करन को 3 या 4 पर बैटिंग कराने के बारे में सोच रहे हों जैसा यूएई में हुआ था।'
धोनी ऊपर आकर बल्लेबाजी कर पारी को कंट्रोल कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर पारी को कंट्रोल कर सकते हैं। वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जाएगा उन्हें पांचवें-छठे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करना होगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट गंवाकर 190 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर शिखर धवन ने 54 बॉल पर 85 और पृथ्वी शॉ ने 38 बॉल पर 72 रन की पारी खेली। चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 2 और ड्वेन ब्रावो ने 1 विकेट लिया।