शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर 'जब वी मेट' बॉलीवुड की सुपरहिट रोमांटिक फिल्मों में से एक है। इसमें करीना द्वारा निभाए गए गीत के किरदार को लोग अब भी पसंद करते हैं। अब करीना ने फिल्म के दूसरे पार्ट के लीड रोल के लिए नाम सुझाया है। खास बात यह है कि उन्होंने किसी एक्ट्रेस का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कुषा कपिला को इसके लिए फिट पाया है। जिसमें वे 'जब वी मेट' का डायलॉग को अपने हिसाब से मोडिफाइड करके बोल रही थीं। करीना ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा था, "कुषा कपिला के साथ 'जब वी मेट 2' की मेकिंग की याचिका।"
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की अदाकारी से प्रभावित हुईं करीना
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय