नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ठीक हो गए हैं. उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इस बात की जानकारी दी. पिछले दिनों, अक्षय कुमार को कोरोना हो गया था और इस वजह से वो अस्पताल में भर्ती भी हुए थे लेकिन उनकी पत्नी के पोस्ट के मुताबिक अक्षय कुमार अब ठीक हो गए हैं. 

ट्विंकल खन्ना ने दी जानकारी
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कैरिकेचर शेयर किया है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह कैरिकेचर अक्षय और ट्विकंल का है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल कहती हैं. 'इन्हें वापस अपने पास इर्द-गिर्द पाकर खुश हूं'. सब कुछ ठीक है. 

 

फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए कोरोना संक्रमित
आपको बता दें, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म 'राम सेतू' की शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. खराब हालत के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था. 

'गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फाउंडेशन' करेगा सम्मानित 
हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को 'गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फाउंडेशन' सम्मानित करेगा. भारत में स्वच्छता के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर उन्हें हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो और अन्य लोगों के साथ सम्मानित किया जाएगा.