मरीज की मौत:ऑक्सीजन खत्म हाेते देख प्राइवेट अस्पताल मैनेजमेंट ने कह दिया था- 2 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है, मरीज को और कहीं ले जाओ
अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की बात हुआ हंगामा
इंदौर के गुर्जर अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर मैनेजमेंट ने हाथ खड़े किए तो परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। जैसे-तैसे कर मरीज के लिए बाइक पर ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया लेकिन मरीज को नहीं बचाया जा सका।
भंवरकुआ स्थित गुर्जर अस्पताल में रविवार रात ऑक्सीजन खत्म होने की नौबत आ गई। अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजन से कह दिया कि ऑक्सीजन खत्म होने वाली है। या तो अपने मरीज को किसी और अस्पताल में शिफ्ट कर दे या फिर ऑक्सीजन का इंतजाम कीजिए। इस बात पर बहुत देर तक हंगामा होता रहा। फिर परिजन ने दौड़ भाग शुरू की, खुद की बाइक पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की।
अस्पताल में मौजूद मरीज के परिवार वालों का आरोप था कि 4 दिन पहले भी इसी तरह से ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए थे। रविवार रात को भी जैसे ही ऑक्सीजन खत्म होने की बात की गई तो कई मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।
200 सिलेंडर रोज डिमांड है, कमी है सिर्फ यह कहा था : अस्पताल प्रबंधन
अस्पताल के डॉ राजकुमार ने कहा कि हमारे यहां 50 से अधिक मरीज भर्ती हैं। ऑक्सीजन के 200 सिलेंडर रोज लग रहे हैं। रविवार को ऑक्सीजन की कमी हो गई थी इसलिए मरीज के परिजनों से कहा था। यदि वे व्यवस्था नहीं करते तो हमें मरीज को शिफ्ट करने का कहना ही पड़ता है। दूसरी ओर इस हंगामे और अफरा तफरी में एक मरीज की मौत ने हंगामा और बढ़ा दिया।