लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने सपा नेता रामगोपाल यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर की गयी टिप्पणी पर शुक्रवार को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे देश के हितों के प्रतिकूल बताया।
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के मुताबिक सपा नेता रामगोपाल ने मोदी की अमेरिका यात्रा पर टिप्पणी की है कि उन्हें अमेरिका ने बुलाया नहीं बल्कि वह खुद जा रहे हैं। यह टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि जब भारत की विदेश नीति की चहुंओर प्रशंसा हो रही है, सपा नेता का बयान अत्यंत गैर जिम्मेदाराना है।
बाजपेयी ने कहा, ‘सपा नेता का बयान गैर जिम्मेदाराना और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के अनुसार देश के हितों के प्रतिकूल है।’ उन्होंने कहा कि सपा नेता उपचुनावों की क्षणिक जीत पचा नहीं पा रहे हैं। अब तो सपा नेता ये भी कहने लगे हैं कि प्रदेश में बिजली, सड़क और पानी का कोई संकट नहीं है।
बाजपेयी कहा कि सपा नेताओं का मुगालता आगामी विधानसभा चुनाव में टूट जाएगा क्योंकि जनता अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
रामगोपाल की टिप्पणी पर भाजपा का सख्त रुख
आपके विचार
पाठको की राय