जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 190 किलोमीटर लंबी भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालिया बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई चौकियों और बाड़ों की मरम्मत कर दी गई है।
बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) राकेश कुमार शर्मा ने यहां कहा कि (जम्मू फ्रंटियर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर) जहां भी बाड़ क्षतिग्रस्त हुई थी, उनकी मरम्मत कर दी गई है तथा प्रभावित चौकियों को भी बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सीमा रेखा पर अधिक सतर्कता और निगरानी के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
रिपोर्टों के अनुसार बाढ़ के कारण जम्मू, सांबा और कठुआ जिले में सीमा पर कई चौकियां और तीन स्तरीय बाड़ के साथ साथ अस्थायी बाड़ भी प्रभावित हुई हैं। बीएसएफ ने उन क्षेत्रों में घुसपैठ रोकने के प्रयासों के तहत अस्थायी बाड़ लगाई थी। ऐसे क्षेत्रों में बीएसएफ के जवान जहां विशेष चौकसी बरत रहे हैं वहीं इलेक्ट्रोनिक निगरानी प्रणाली की भी मदद ली जा रही है। आईजी ने कहा कि अस्थायी बाड़ों को तत्काल दुरुस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर पानी है और हमारे जवान विशेष चौकसी बरत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग सभी को ठीक कर दिया गया है। 178 किलोमीटर क्षेत्र में फ्लड लाइट काम कर रही हैं। फ्लड लाइट के सिर्फ दो खंभों में गडबड़ी है और उन्हें ठीक किया जा रहा है। पानी घट जाने के बाद सभी चौकियों पर जवान तैनात हो गए हैं।
बीएसएफ ने सीमा पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त बाड़ों, चौकियों की मरम्मत की
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय