भोपाल । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी लोकसभा सीटों के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भी कोऑर्डिनेटर तैनात किए गए हैं। इंदौर सीट पर बाला बच्चन और भोपाल सीट के लिए प्रियव्रत सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जिन्हें कॉर्डिनेटर बनाया गया है उनमें मुरैना सीट पर जयवर्धन सिंह, भिंड सीट पर नितेंद्र सिंह राठौड़, ग्वालियर सीट पर विपिन वानखेड़े, गुना सीट पर लाखन सिंह, सागर सीट पर रामचंद्र दांगी, टीकमगढ़ सीट पर फूल सिंह बरैया, दमोह सीट पर लखन घनघोरिया, खजुराहो सीट पर संजय यादव, सतना सीट पर तरुण भनोट, रीवा सीट पर रजनीश सिंह, सीधी सीट पर विनय सक्सेना, शहडोल सीट पर अशोक मर्सकोले, जबलपुर सीट पर सुखदेव पांसे, मंडला सीट पर सुखेंद्र सिंह बना, बालाघाट सीट पर संजय शर्मा, छिंदवाड़ा सीट पर सुनील जायसवाल, होशंगाबाद सीट पर दीपक जोशी, विदिशा सीट पर हर्ष यादव, भोपाल सीट पर प्रियव्रत सिंह, राजगढ़ सीट पर सत्यनारायण पटेल, देवास सीट पर विशाल पटेल, उज्जैन सीट पर बाबूलाल यादव, मंदसौर सीट पर दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम सीट पर सचिन यादव, धार सीट पर रवि जोशी, इंदौर सीट पर बाला बच्चन, खरगोन सीट पर रामलाल मालवीय, खंडवा सीट पर आरके दोगने, बैतूल सीट पर आरिफ मसूद शामिल हैं।
कांग्रेस ने सभी लोकसभा सीटों पर कॉर्डिनेटर किए नियुक्त
आपके विचार
पाठको की राय