भोपाल । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज राजनीतिक मामलों और चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में लोक सभा चुनाव अभियान की रूपरेखा बनाने के साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह के अलावा सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया समेत सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सूत्रों का कहना है कि चुनाव में मिली करारी हार का बड़ा कारण उम्मीदवारों ने भितरघात और संगठन की कमजोरी को बताया है। निशंक जैन, यादवेंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह शेरा से लेकर कई नेता हैं, जो प्रदेश अध्यक्ष से कह चुके हैं, जब तक भितरघातियों को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाएगा, कुछ भी नहीं सुधारेगा। कुछ उम्मीदवारों ने भितरघात करने वालों के नाम दिए हैं, अनुशासन समिति इस पर कार्रवाई कर रही है। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को शामिल करते हुए लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक मामलों और चुनाव समिति बनाई है। सोमवार को दोनों समितियों की संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद लोकसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी। सभी बैठकों में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों पर होगी आज चर्चा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय