इन्दौर । मीडियाकर्मियों की देश की प्रतिष्ठित संस्था इन्दौर प्रेस क्लब का 59वां स्थापना दिवस शुक्रवार, 9 अप्रैल को मनाया जाएगा। शहर में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर पूर्व में तय किए गए चार कार्यक्रम इन्दौर के नियोजित विकास पर परिसंवाद, स्व. राजेन्द्र माथुर स्मृति व्याख्यान, स्व. गोपीकृष्ण गुप्ता श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा, स्व. प्रभाष जोशी स्मृति रिपोर्टिंग स्पर्धा एवं स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी स्पर्धा के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मुल्तवी कर दिए गए हैं। शुक्रवार को सभी मीडिया के साथी पलासिया चौराहे स्थित स्व. राजेन्द्र माथुर की प्रतिमा पर सुबह 8 बजे माल्यार्पण करेंगे।  सुबह 10.30 बजे इन्दौर प्रेस क्लब में स्व. माथुर और स्व. गोपीकृष्ण गुप्ता का पुण्य स्मरण करेंगे। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में सिर्फ चलित पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सदस्य भारत सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही शामिल हो पाएंगे।