ग्वालियर| मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-१९ के प्रोटोकॉल में शादी-विवाह समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित किये जाने एवं रेस्टॉरेन्ट में बिठाकर खाना खिलाने को लेकर जो प्रतिबंध लगाया गया है, इससे आर्थिक गतिविधियां रुक रही हैं। शादी-विवाह समारोह पर प्रतिबंध लगाने से किराना व्यवसाय एवं सभी व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं। अतः कैट मध्यप्रदेश के मुख्यंमत्री  से मांग करती है कि क्षमता से आधे लोगों को विवाह समारोह में आने की अनुमति दी जाये और रेस्टॉरेन्ट में ग्राहकों को बिठाकर खाना खिलाने की अनुमति दी जाये। इन व्यवसायों से अनेक व्यवसाय जुडे हैं जो आर्थिक गतिविधियों को रोक रहे हैं। जब मुख्यमंत्री प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापारियों से सहयोग मांग रहे हैं और व्यापारी तत्परता से सहयोग कर रहा है, तो फिर ये इजाजत क्यों नहीं दी जा रही। आज कैट के बाजार संयोजकों की बैठक कैट दाल बाजार कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक श्री दीपक पमनानी ने की। जबकि बैठक में कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में सर्वसम्मति से निणNय लिया गया कि शादी-विवाह समारोह से जुडे सभी व्यवसाई, किराना व्यवसाई, रेस्टॉरेन्ट संचालक मध्यप्रदेश सरकार से मांग करेंगे कि ये अनुमति दी जाये और जब तक अनुमति नहीं दी जाती तब तक अपनी दुकान पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं अपनी मांगों के समर्थन में बैनर लगायेंगे।