- चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद
- डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक जांच दल के साथ पहुंची पुलिस
- आक्रोशित जैन समाज ने सौपा ज्ञापन


करेली । करेली में बढ़ती हुई ठंड से जहां एक ओर आम नागरिक व्यापारी अपने कंबल के नीचे दबे हुए होते हैं। वही, कुछ आसमाजिक तत्व निर्भीकता से खुले आम शहर में चोरी को अंजाम से रहे है। पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। शहर में चोरी की घटनाएं आम हो चुकी है। करेली में बीती रात शुभम कॉलोनी में स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान की चार प्रतिमाएं की चोरी हो गई। मूर्तियां मंदिर के नीचे की बेदी में विराजित थीं। चोरी हुई मूर्तियों के साथ ही एक चांदी का सिंहासन भी शातिर चोर उड़ा ले गए। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब मंदिर खोलने आए जितेंद्र जैन ने दरवाजा खोला तो बेदी में विराजमान अष्टधातु से निर्मित चार मूर्तियां गायब थी। मंदिर प्रबंधन ने तत्काल  पुलिस को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया, एसडीओपी मोनिका तिवारी एवं करेली थाना नगर निरीक्षक आशीष धुर्वे पुलिस दल के साथ पहुंचे। डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक जांच की टीम ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया जो प्रतिमाएं चोरी गई हैं उनमें 9 इंच की जर्मन सिल्वर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा, अष्टधातु की चंद्र प्रभु भगवान की 9 इंच की प्रतिमा, भगवान शांतिनाथ की 9 इंच की अष्टधातु की प्रतिमा और भगवान महावीर स्वामी की 7 इंच की अष्टधातु की प्रतिमा सहित चांदी का सिंहासन चोरी गया है। 
करेली सकल जैन समाज द्वारा स्थानीय जैन मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए मौन जुलूस निकालकर इस चोरी की घटना का विरोध किया। साथ ही मूर्तियों की शीघ्र बरामद करने एवं चोरों को गिरफ्तार कठोर सजा दिलाने की मांग को लेकर करेली थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया को ज्ञापन सौंपा। मौन जुलूस में करेली दिगंबर जैन समाज, करेली मुमोछु जैन समाज और करेली श्वेतांबर जैन समाज के सैकड़ो लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर अपना विरोध दर्ज कराया।