अनूपपुर । अनूपपुर की जनपद पंचायत कोतमा के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को हटाने के लिए जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जनपद पंचायत कोतमा अध्यक्ष जीवन सिंह धुर्वे ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में तीन मांगें की हैं। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद पंचायत कोतमा प्रभारी जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी लालबहादुर वर्मा को नियम विरुद्ध प्रभार दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके सोनी के 31 दिन के अवकाश पर जाने पर लालबहादुर वर्मा को 31 दिवस के लिए आदेश किया गया था, लेकिन अभी तक प्रभारी के रूप में पदस्थ है। बता दें कि लालबहादुर वर्मा का मूल पद स्कूल हेडमास्टर का हैं।
जपं कोतमा अध्यक्ष ने बताया कि लालबहादुर वर्मा जनपद कोतमा के ग्राम पंचायत पिपरिया के पुस्तैनी निवासी है, जो नियम विरुद्ध है। जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर से मांग की है कि जनपद कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को स्थाई रूप से पदस्थ किया जाए।