लंदन । यूके में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद खून के थक्के जमने से सात लोगों की मौत हो गई है। यहाँ कुल 30 लोगों के शरीर में वैक्सीन लेने के बाद खून के थक्के जम गए थे। देश की नियामक संस्था मेडिकल रेगुलेटर ने बीते शनिवार को मौतों की बात स्वीकार की थी, किन्तु संख्या का अब खुलासा किया है। उसका यह बयान तब आया है, जब वैक्सीन का खून के थक्के बनने की घटनाओं संबंध को लेकर आशंकाएं उठ रही हैं और इसे देखते हुए कई यूरोपीय देशों ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मेडिकल रेगुलेटर ने एक बयान जारी कर कहा है कि '24 मार्च तक जिन 30 लोगों में ब्लड क्लॉटिंग वाले मामले में दुर्भाग्यपूर्ण से सात लोगों की मौत हो गई है।' बता दें कि यूके में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन 18।1 मिलियन लोगों को दी जा चुकी है। ऐसे में ब्लड क्लॉटिंग या दुर्लभ थ्रॉम्बॉसिस के मामलों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
30 में से 22 मामलों में दुर्लभ क्लॉटिंग की समस्या देखी गई। बाकी आठ लोगों में एक दूसरे टाइप का थ्रॉम्बॉसिस देखने को मिला है, जिसमें ब्लड प्लेटलेट्स का स्तर गिर जाता है, जिससे कि ब्लड क्लॉट बनने लगते हैं।
यूके मेडिकल रेगुलेटर ने बताया कि फाइजर और बायोइंटेक की  वैक्सीन से ऐसा कोई मामला देखने को नहीं मिला है और एजेंसी आने वाले मामलों की जांच कर रही है।