भोपाल : जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये जन-सामान्य से सहयोग किये जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, प्रायवेट अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करने और दवाओं की दरें निर्धारित करने का कार्य कर रही है।
सुश्री मीना सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये हम सभी को जाति, धर्म, सम्प्रदाय और वैचारिक मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने जन-सामान्य से मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाये रखने का आग्रह किया। जनजातीय कार्य मंत्री ने 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से प्राथमिकता से कोरोना के टीके लगवाये जाने का आग्रह किया।