Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 में समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के बीच हुआ झगड़ा अब सोशल मीडिया पर एक बड़ा मुद्दा बन गया है। इस शो से जुड़े कंटेस्टेंट ही नहीं, बल्कि कई सितारे ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल की पोकिंग को गलत बताते हुए उनकी क्लास लगा रहे हैं।
राजीव अदातिया से लेकर रितेश देशमुख और अर्जुन बिजलानी से रश्मित कौर सेठी तक कई सितारे अभिषेक के समर्थन में सामने आए और उन्होंने समर्थ-ईशा को खूब खरी खोटी सुनाई। बीते दिन अंकित गुप्ता ने ईशा मालवीय के झूठ का पर्दाफाश किया था, अब उसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
प्रियंका चाहर चौधरी ने लगाई समर्थ की क्लास
प्रियंका चाहर चौधरी शो उड़ारिया में ईशा मालवीय की ऑनस्क्रीन बहन का किरदार अदा कर चुकी हैं। हालांकि, दोनों के मतभेद की खबरें कई बार सामने आई हैं।
अब हाल ही में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के थप्पड़ जड़ने वाले इंसिडेंट पर बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा रही प्रियंका चाहर चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "इतना सताओगे तो थप्पड़ खाओगे ही"। हालांकि, अपने इस पोस्ट में प्रियंका चाहर ने किसी का नाम मेंशन नहीं किया है।
बिग बॉस 17 से बाहर होंगे अभिषेक कुमार?
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में हाथ उठाना घर के नियमों के खिलाफ है। ऐसे में इस विवादित शो के मेकर्स घरवालों की सहमति के आधार पर हो सकता है कि इस हफ्ते वीकेंड के वार में अभिषेक कुमार को शो से बेघर कर दें।
बीते हफ्ते सलमान खान वीकेंड के वार में अभिषेक कुमार की काफी क्लास लगाते हुए उन्हें गलत बताया था और कहा था कि एक्टर ये महज फुटेज के लिए कर रहे हैं। अब देखना ये हैं कि क्या थप्पड़ वाले विवाद को सलमान खान वीकेंड के वार में किस तरह से उठाते हैं और समर्थ और अभिषेक में से किसे घर के बाहर का रास्ता दिखाते हैं।