जबलपुर । संदिग्ध अवस्था में सफाई कर्मचारियों को मिले एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सदर क्षेत्र के तोप तिराहे के पास सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
शहीद स्मारक के पास नशे की हालत में पड़ा मिला
ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारियों को वहां पर बने शहीद स्मारक के पास लगभग 20 वर्षीय एक युवक संदिग्ध अवस्था में शराब के नशे की हालत में पड़े हुए मिला।
विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था
जो काले रंग की स्वेटर एवं पेंट पहने हुए था। सफाई कर्मचारियों द्वारा तुरंत 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गई। जिन्होंने युवक को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक की पतासाजी शुरू कर दी है
विक्टोरिया अस्पताल में रात्रि के वक्त इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। केंट थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अज्ञात युवक की पतासाजी शुरू कर दी है।