
आयोग के हस्तक्षेप पर नगर परिषद कटंगी ने स्कूल परिसर से सामान, ट्रेक्टर, टैंकर हटाया
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक खबर ’’स्कूल परिसर में नगर परिषद रखता है वाहन, बच्चे परेशान’’ पर स्व-संज्ञान लेकर कलेक्टर बालाघाट से प्रतिवेदन मांगा था। कलेक्टर बालाघाट ने आयोग को प्रतिवेदन दिया है कि नगर परिषद कटंगी ने अब स्कूल परिसर से वहां रखा गया सामान तथा ट्रेक्टर व टैंकर सहित अन्य सामग्री हटा दी है। चूंकि समस्या का निदान हो गया है, इसलिये अब आयोग में यह प्रकरण समाप्त कर दिया गया है। प्रकाशित खबर के अनुसार बालाघाट जिले की शासकीय प्राथमिक शाला, कटंगी में बच्चों के साथ-साथ शिक्षक व शिक्षिकाएं भी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। दरअसल जो नगर परिषद पूरे शहर में गाना बजा-बजाकर स्वच्छता की अलख जगाने की कोशिश कर रही है। उसी नगर परिषद ने इस स्कूल को बीमारी का घर बना दिया है। कई बार ध्यानाकर्षण कराने के बावजूद शिक्षा विभाग के अफसर, कलेक्टर और नेता सुध नहीं ले रहे है। जिसका खामियाज़ा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूल के मैदान में अच्छे वाहनों के साथ-साथ कबाड़ा हो चुके वाहन परिषद के द्वारा खडे़ किये जाते है। यानि नगर परिषद ने ही इस स्कूल परिसर को कबाड़खाना बना दिया है। नगर परिषद अपने सभी वाहन स्कूल परिसर में खड़े करती है। स्कूल परिसर में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से व नगर परिषद के वाहनों की आवाजाही से पूरा परिसर कीचड़ एवं दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में दुर्गंध फैल रही है, जिस कारण बच्चों का पढ़ना और शिक्षकों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। जिससे मच्छर एवं अन्य बरसाती कीट पनप रहे है। कई बार बच्चे परिसर में फैले कीचड़ से गिरकर घायल हो चुके है। इसी मामले में आयोग ने कलेक्टर, बालाघाट से प्रतिवेदन मांगा था।