झूठी रिपोर्ट लिखवाने से इनकार किया तो पति ने गरम सलाखों से दो घंटे दागा
गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के चक पोरखो गांव में धारा 376 की झूठी रिपोर्ट लिखवाने से इनकार करने पर पति ने अपनी पत्नी को रूह कंपा देने वाली प्रताड़ना दी। मारपीट कर पहले वह पत्नी के सीने पर खड़ा हो गया, फिर उसने दोनों हाथों और पेट पर लोहे की गरम सलाखों से दो घंटे दागा। महिला जद्दोजहद कर वहां से जान बचाकर भागी और दर्द में तड़पते हुये पांच घंटे पैदल चलकर अपने जीजा के घर गांव रमडी पनहेटी पहुंची। यहीं उसने मां, चचेरा भाई को बुलाया और पूरी घटना बताई। फिर दो दिन बाद सिरसी थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। इस मामले में आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, गुना से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
घटना 30 मार्च को सिरसी थाना क्षेत्र के चक पोरखो गांव में हुई। हालांकि शिकायत दर्ज कराने के चार दिन बाद भी पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं कर पाई। घटना का वीडियो बीते सोमवार को जब वायरल हुआ, तब मामले का खुलासा हुआ। महिला के दोनों हथेलियों, अंगूठे, कलाई, पेट पर सलाखों से जलाए जाने के जख्म बन गये हैं। सिरसी थाना प्रभारी देवराज परिहार ने बताया कि इस मामले में नोटिस पर ही जमानत का प्रावधान है। बीते सोमवार शाम वह पत्नी और बच्चों को लेकर थाने आया था। हम देख रहे हैं कि उसे किस धारा में जेल भेज सकते हैं। घटना के बारे में पीडित महिला ने बताया कि मैं घर पर बच्चे को खाना खिला रही थी, तभी पति खिलन शराब पीकर आया। बोला सोनखरा वाले सुनील शिकारी पर 376 का झूठा केस लगवाना है। मैंने मना किया, तो गुस्से में आकर मारपीट करने लगा। वो मुझे चूल्हे के पास खींचकर ले गया और मेरी छाती पर पैर रखकर खड़ा हो गया। वहां लोहे का पलटा पड़ा था, उसे गर्म कर उसने मेरे हाथ-पेट पर दाग दिया। मैं चीखती, चिल्लाती रही, लेकिन उसने मेरी एक न सुनी।