'3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के अभिनेता शरमन जोशी को भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने अपनी पहल 'इंगेज विद साइंस' का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। शरमन ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही साइंस से लोगों को इंगेज करने के लिए एक चैलेंज भी शुरू कर दिया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उनका पसंदीदा पौधा तुलसी है और इसका साइंटिफिक नाम ऑसीमम है। इसके साथ ही शरमन ने आर. माधवन और राजकुमार हिरानी को टैग करते हुए उन्हें उनका पसंदीदा पेड़ बताने का चैलेंज दिया है।