कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि विद्युत जामवाल तमिल सुपरस्टार विजय की अपकमिंग फिल्म 'थलापति 65' में बतौर विलेन नजर आएंगे। हालांकि, अब खुद विद्युत् ने खबर का खंडन कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं इंतजार कर रहा हूं और फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। लेकिन यह खबर गलत है।" डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की फिल्म 'थलापति 65' की मुहूर्त पूजा बुधवार को हो चुकी है। बात विद्युत की करें तो उनकी अगली फिल्म कनिष्क वर्मा के निर्देशन में बन रही 'सनक' है, जिसमें नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल की भी अहम भूमिका होगी।
'थलापति 65' में विलेन का रोल नहीं कर रहे विद्युत
आपके विचार
पाठको की राय