हिरासत में स्मैक तस्करी के आरोपी की मौत, एसआई सहित 5 जवान सस्पेंड
आयोग ने एडीजी नारकोटिक्स एवं एसपी मंदसौर से तत्काल प्रतिवेदन मांगा
मंदसौर जिले में नारकोटिक्स विंग की हिरासत में बीते शुक्रवार की रात स्मैक तस्करी के आरोपी की मौत हो गई। बीते शनिवार को आरोपी युवक के परिजनों ने नारकोटिक्स पर झूठा केस का आरोप लगाया और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने रूपये लेकर एक युवक को छोडने का आरोप भी लगाया है। जिम्मेदार पुलिस अधिकारी व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। मामले में एसआई सहित 5 पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस गंभीर मामले में आयोग के माननीय सदस्य श्री सरबजीत सिंह ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स एवं पुलिस अधीक्षक, मंदसौर से तत्काल प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही घटना के सभी सीसीटीव्ही फुटेज सुरक्षित और संरक्षित रखने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की दोपहर मंदसौर जिले में नारकोटिक्स एसआई राजमल दायमा व उनकी टीम से 10 नंबर नाके से सडक सवार असावता निवासी सोहेल पिता हमीद खां एवं उसके साथी आसिफ पिता गुलराज खां को 90 ग्राम स्मैक के साथ हिरासत में लिया। शुक्रवार की रात ही सोहेल की हिरासत में मौत हो गई। सूचना पर परिजन व बडी संख्या में ग्रामीण मंदसौर पहुंचे। उन्होंने नारकोटिक्स अधिकारियों पर रूपये के लिये झूठा केस दर्ज करने व मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता देख शव का पैनल पीएम कराया गया। मजिस्ट्रियल जांच भी शुरू की गई। परिजनों ने पीएम रूम के बाहर भी हंगामा किया।