मुंबई । जानी मानी साउथ कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अब स्मार्टफोन कारोबार बंद करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वो घाटे में चल रहे मोबाइल कारोबार को बंद कर देगी। यह एक ऐसा कदम होगा जो स्मार्ट फोन के बाजार से पहली कंपनी होगी इस कारोबार से अलग हो रही है। स्मार्टफोन कारोबार से कंपनी के निकलने के इस निर्णय से उत्तरी अमेरिका में कंपनी की 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के लिए एप्पल और सैमसंग में होड़ लगेगी। गौरतलब है कि एलजी उत्तर अमेरिका का तीसरा बड़ा ब्रांड है। कंपनी को इस डिवीजन में 6 साल में 4.5 अरब डॉलर नुकसान झेलना पड़ा है। इससे प्रतिस्पर्धा वाले सेक्टर से बाहर निकलने से कंपनी अपनी दूसरी ग्रोथ एरिया जैसे इलेक्ट्रिकल व्हीकल कंपोनेट, कनेक्टेड डिवाइस और स्मार्ट होम्स पर फोकस कर सकेगी। एलजी साल 2013 में एप्पल और सैमसंग के बाद दुनिया की तीसरी सबसे सबसे बड़ी स्मार्ट फोन बनाने वली कंपनी थी, लेकिन धीरे-धीरे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों मोर्चों पर एलजी कंपनी पिछड़ती चली गई। इसके अलावा कंपनी अपने चीनी प्रतिस्पर्धा के मुकाबले मार्केटिंग के मोर्चे पर भी पिछड गई। मौजूदा समय में कंपनी की दुनिया भर में हिस्सेदारी दो फीसदी रह गई है।
एलजी अब बंद कर सकती है स्मार्टफोन कारोबार
आपके विचार
पाठको की राय