नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिन के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचने वाले हैं लेकिन इनके पहुंचने से पहले ही अमेरिकी कोर्ट ने पीएम मोदी के खिलाफ समन जारी कर दिया है। यह समन गुजरात दंगों को लेकर जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह समन अमेरिकी जस्टिस सेंटर नाम के एक मानवाधिकार संगठन की याचिका पर जारी किया गया है। मानवाधिकार संगठन ने अपनी याचिका में नरेंद्र मोदी को नरसंहार का दोषी बताया है और मोदी पर आरोप लगाया गया है कि उनकी निगरानी में लोगों को मारा गया, महिलाओं को बेघर किया गया और उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ।संगठन ने दंगा पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है लेकिन भारत सरकार इसका कड़ा विरोध करने की तैयारी में है।
अमेरिकी कोर्ट ने PM मोदी के खिलाफ समन जारी किया
आपके विचार
पाठको की राय