नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी महत्वाकांक्षी मुहिम ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की शुरूआत दिल्ली के विज्ञान भवन से की। मुहिम की शुरूआत वैबसाइट  ‘मेकइनइंडिया डॉट कॉम’ की लांचिंग के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरूआत में देश-दुनिया के कई उद्योगपतियों ने इस मुहिम पर अपने विचार रखे।  

इस महत्वाकांक्षी मुहिम को शेर का कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 हजार से अधिक कंपनियों के 30 देशों से आए 500 मुख्य कार्यकारियों और देश के शीर्ष उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत से उद्योगपतियों का विदेशों में जाना ङ्क्षचता का विषय है। मजबूरी में उद्योगपति विदेश न जाएं, देशवासियों पर भरोसा करना बहुत जरूरी है।’’
 
उन्होंने एफ .डी.आई. को ‘फस्र्ट डिवैल्प इंडिया’ की संज्ञा देते हुए कहा कि यह देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उद्योगपतियों को भरोसा दिलाता हूं कि भारत सरकार उद्योगपतियों का निवेश डूबने नहीं देगी। इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग के लिए लोकतंत्र, डैमोग्राफी (जनसांख्यिकी) और उत्पाद 3 मूलभूत आवश्यक तत्व हैं और ये तीनों ही तत्व भारत में मौजूद हैं।