घर के अंदर सो रहे मालिक पर प्राणघातक हमला, फिर बदमाशों ने की लूटपाट, गंभीर हालत में बिरला अस्पताल में भर्ती
राधेश्याम की बगिया (फाॅर्म हाउस) में जांच करने पहुंचे सीएसपी सहित कोलगवां थाने का अमला
सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के घूरडांग का मामला, राधेश्याम की बगिया के नाम से मशहूर है फाॅर्म हाउस
रसूखदार के घर को एक बार फिर बदमाशों ने बनाया निशाना
सतना शहर के घूरडांग में राधेश्याम की बगिया के नाम से मशहूर फाॅर्म हाउस को बदमाशों ने निशाना बनाया है। देर रात यहां सो रहे मालिक पर प्राणघातक हमला करते हुए बदमाशों ने लूट की। हालांकि लूट कितने की हुई इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। क्योंकि मालिक को गंभीर स्थिति में बिरला अस्पातल में भर्ती है। अभी वो बातचीत करने की स्थिति में नहीं है। चिकित्सकों की मानें तो सिर पर राड के दो बड़े घाव है। ऐसे में स्थिति गंभीर है।
आनन फानन में नौकरों ने डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद कोलगवां पुलिस सहित थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने मौका मुआयना कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है। जहां सीएसपी विजय बहादुर सिंह आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे है। कयास लगाए जा रहे है कि एक पखवाड़े के अंदर दूसरे रसूखदार को बदमाशों ने निशाना बनाया है। ऐसे में कुछ देर बाद एसपी धर्मवीर सिंह यादव भी घटनास्थल पर पहुंच सकते है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 11 बजे आधा दर्जन अज्ञात बदमाश कोलगवां थाना क्षेत्र के घूरडांग स्थित राधेश्याम की बगिया (फाॅर्म हाउस) के मुख्य गेट पर बाइक खड़े करते हुए दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद बदमाशों ने बरामदे के अंदर सो रहे मालिक के कमरे के गेट को तोड़ा। जैसे ही दिनेश शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा (45) की नींद खुली तो राड के दो प्रहार किए, जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनको तार से बांध दिया। फिर घर के अंदर रखी तिजारो से लगभग 20 से 25 हजार नकद और कुछ ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
रात को दी सूचना, सुबह पहुंची पुलिस
घायल दिनेश शर्मा लूट के कई घंटों बाद तड़पते जमीन पर पड़े रहे। जब होश आया तो शोर शराबा मचाकर डायल 100 को सूचना दी। हालांकि डायल 100 तो पहुंची लेकिन कोई मदद नहीं मिली। कहा गया कि सुबह अधिकारी आएंगे। सोमवार की सुबह 7 बजे जैसे ही सोशल मीडिया में खबर वायरल हुई तो अफसर 9 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस का दावा है कि आज कल कोई ज्यादा नकद और ज्वेलरी घर में रखता नहीं। ऐसे में 10 से 20 हजार के अन्दर ही लूट हुई है। इसमे कुछ नकदी और पुराने सिक्के सहित कुछ जेवर शामिल है।
बिरला अस्पताल में भर्ती
घायल दिनेश शर्मा को बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां राड के घाव के कारण उनकी स्थिति गंभीर है। दिनेश शर्मा के पिता यूसीएल के सेवानिवृत्त अधिकारी है, जो बहू नाती पोता के साथ दिल्ली स्थिति घर में रहते है। जिस समय वारदात हुई वे घर में अकेले थे। ऐसे में पुलिस का दावा है कि कोई जान पहचान के लोग ही लूट में शामिल है, जो पहले रैकी कर वारदात स्थल तक पहुंचे थे। लूट में लोकल बदमाशों के शामिल होने की आशंका है।