जबलपुर। संजीवनीनगर थाना अतंर्गत सागर कालोनी में एक ससुर ने अपने दामाद पर चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। घायल दामाद को उपचार के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
संजीवनीनगर थाना प्रभारी रमेश कुमार नर्रे ने बताया कि सागर कालोनी धनवंतरीनगर निवासी ४३ वर्षीय अमित िंसह अपने ससुर ६९ वर्षीय कल्याण िंसह के घर रहता है। गत दिवस अमित सिंह अपने पिता के मकान बेलबाग से वाइडिंग का काम करके रात ११.१५ बजे सागर कालोनी अपने घर आया और गेट बार-बार खटखटाया, गेट नहीं खुलने पर जोर से गेट खटखटाया तो अमित िंसह का ससुर कल्याण िंसह गुस्से में निकला और गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए गेट खोला और चाकू से गर्दन, छाती और पेट पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। घायल अमित िंसह को उपचार के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं आरोपी ससुर कल्याण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ३०७ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
ससुर ने किया दामाद पर चाकू से जानलेवा हमला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय