भाई को छुड़ाने चौकी पहुंचे युवक पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

आयोग ने लिया संज्ञान

सागर जिले के बीना शहर की पुलिस चौकी में भाई को छुड़ाने पहुंचे एक युवक पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। युवक के साथ-साथ उसकी भाभी और बहन के साथ भी मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस बैकफुट पर नज़र आ रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवक ने शराब के नशे में चौकी में न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि सरकारी रिकार्ड भी फाड़ दिया। वह अपने भाई को ज़बरदस्ती ले जाने की कोशिश कर रहा था, इसके चलते पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री सरबजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक, सागर से प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही पुलिस अधीक्षक को संबंधित पुलिस स्टेशन/चौकी में हुई पूरी घटना के सभी कैमरों के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने हेतु भी निर्देशित किया है।
घटनाक्रम यूं हुुआ कि बीना के गांधी वार्ड निवासी छोटेलाल पिता गोपाल प्रसाद अहिरवार से बीते सोमवार की शाम करीब साढे़ छह बजे सुरेंद्र बाल्मीकि और उसके दोस्त ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज की। छोटेलाल इसकी शिकायत करने छोटी बजरिया पुलिस चौकी पहुंचे। उनके पीछे सुरेंद्र अपने दोस्त के साथ चौकी पहुंच गया। उनकी बात सुने बिना ही चौकी प्रभारी रामावतार धाकड़ ने सुरेंद्र के साथ उन्हें भी लाॅक-अप में बंद कर दिया। इसकी खबर मिलने पर छोटेलाल का भाई हीरालाल अहिरवार पुलिस चौकी पहुंचा। उन्होंने अपने भाई को गलत तरीके से लाॅक-अप में बंद करने पर आपत्ति उठाई। इसी बात पर चौकी प्रभारी ने चैनल गेट बंदकर हीरालाल की पिटाई शुरू कर दी। छोटेलाल ने आरोप लगाया कि मदद करने पहुंची उसकी पत्नी और बहन के साथ भी मारपीट की गई। छोटेलाल की बहन दीपिका अहिरवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने चौकी प्रभारी से कहा था कि आपने बिना किसी कारण हम लोगों के साथ मारपीट की है। इसकी शिकायत हम वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे। इसी बात पर उन्होंने फोन लगाकर महिला एसआई प्रतिभा मिश्रा को चौकी बुलवा लिया। महिला उप निरीक्षक ने उनके साथ अपशब्द बोलते हुये मारपीट की।