Gold Price Today 1st April 2021 : शादी-विवाह के सीजन से पहले आज सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी गुरुवार को  24 कैरेट सोना 727 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, वहीं चांदी के भाव में 772 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 44727 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला वहीं, 22 कैरेट का भाव 41144 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 33688 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 1 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 1 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 31 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 44917 44190 727
Gold 995 (23 कैरेट) 44737 44013 724
Gold 916 (22 कैरेट) 41144 40478 666
Gold 750 (18 कैरेट) 33688 33143 545
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26276 25851 425
Silver 999 63634 Rs/Kg 62862 Rs/Kg 772 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।