
करन जौहर, आदित्य चोपड़ा को बताया बॉलीवुड का ठेकेदार बताया, बोलीं- वे छुप रहे हैं, मैं बॉलीवुड को बचाने आ रही
'थलाइवी' तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक है और कंगना रनोट इसमें लीड रोल निभा रही हैं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। लेकिन कंगना रनोट स्टारर 'थलाइवी' तय तारीख यानी 23 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में आएगी। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी देते हुए बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर्स खासकर आदित्य चोपड़ा और करन जौहर पर निशाना साधा है। साथ ही बिना नाम लिए बड़े स्टार्स पर भी तंज कसा है।
'कंगना बॉलीवुड को बचाने आ रही है'
कंगना ने लिखा है, 'उन्होंने मुझे इंडस्ट्री से बाहर फेंकने के लिए हर हथकंडा अपनाया। मेरे खिलाफ गुटबाजी की, मुझे प्रताड़ित किया। आज बॉलीवुड के ठेकेदार करन जौहर और आदित्य चोपड़ा छुप रहे हैं। सभी बड़े हीरो छुप रहे हैं। लेकिन कंगना रनोट अपनी टीम के साथ 100 करोड़ रुपए के बजट वाली फिल्म लेकर बॉलीवुड को बचाने आ रही है।'
कंगना ने लिखा- मां, मां होती है
कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा है, 'इतिहास सिर्फ सुनहरे अक्षरों में लिख सकता है कि वह महिला, जो बाहरी थी, उसका उनकी रक्षा करने वाली बनना तय था। आप कभी नहीं जानते कि जिंदगी में खुश होने के कई तरीके हैं। यदि ऐसा होता है तो याद रखें कि बुलीवुड की चिल्लर पार्टी फिर कभी आपकी मां के खिलाफ गैंगबाजी नहीं करेगी। क्योंकि मां, मां होती है।'
2 अप्रैल को आएगा फिल्म का पहला सॉन्ग
बुधवार को ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की थी कि 'थलाइवी' की रिलीज डेट चेंज नहीं होगी। उन्होंने लिखा था, 'कंगना रनोट स्टारर 'थलाइवी' के प्रोड्यूसर पहले से तय डेट पर अडिग हैं। तीनों वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगु) 23 अप्रैल 2021 को ही रिलीज होंगे। इस बीच फिल्म का पहला गाना 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।'
फैन्स से फिल्म प्रमोशन की अपील की
कंगना ने फिल्म के प्रमोशन के लिए वीडियो शेयर कर कहा था- "हम सभी जानते हैं कि जया मां ने अपनी सारी जिंदगी लोगों के लिए जी है। पहले उन्होंने सुपरस्टार बनके उनके दिलों में जगह पाई और फिर उसके बाद लोगों ने एक रिवोल्यूशनरी लीडर का उनको मुकाम दिया है। उनकी इसी क्वालिटी को, क्योंकि वो लोगों के लिए जीती थीं, नजर में रखते हुए हमारी टीम ने बहुत एक्साइटिंग कैंपेन लॉन्च किया है, जिसके सारे प्रमोशन के डिसीजन लेंगे आप। तो दोस्तों प्लीज आप सब इस कैंपेन में हिस्सा लें #VoteForThalaivi और फिल्म का प्रमोशन तय करें। थैंक यू।"