भोपाल । भाजपा के दिग्गज नेता और इंदौर एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय रविवार सायं को अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आवास पर पहुंचे और उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भी भेंट किया और मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन में जीत की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। विजयवर्गीय का स्वागत प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल झा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेतागण मौजूद रहे।
भाजपा के दिग्गज विजयवर्गीय पहुंचे शिवराज और प्रभात के घर
आपके विचार
पाठको की राय