उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रविवार को झारखंड आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का यह झारखंड राज्य का प्रथम दौरा है। अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति दो प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों को संबोधित करेंगे।
सबसे पहले उपराष्ट्रपति जमशेदपुर पहुंचेंगे जहां वह जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। तत्पश्चात वह आई.आई.टी. (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे तथा वहां उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से संवाद करेंगे।
उपराष्ट्रपति का हेलिकाप्टर दोपहर 2.05 बजे सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वे यहां से दोपहर 2.20 बजे एक्सएलआरआइ पहुंचेंगे।
मैनेजमेंट संस्थान के परिसर में उपराष्ट्रपति पौधारोपण के बाद टाटा आडिटोरियम में प्रवेश करेंगे। यहां राज्यपाल दोपहर तीन व उपराष्ट्रपति 3.05 बजे मैनेजमेंट छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति को संस्थान की ओर से प्लेटिनम जुबिली अवार्ड प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उपराष्ट्रपति 3.35 बजे एक्सएलआरआइ से सोनारी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
उपराष्ट्रपति व राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल से लेकर सोनारी एयरपोर्ट, परिसदन तक सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एंबुलेंस, ब्लड सेंटर, वज्रवाहन सहित अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे। ज्ञात हो कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार शहर आ रहे हैं। इसे लेकर एक्सएलआरआइ-स्कूल आफ मैनेजमेंट संस्थान के छात्र, शिक्षक व प्रबंधन ने व्यापक तैयारी की है।