बेंगलुरु । कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि उनकी सरकार बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) के प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार है। इसके लिए वित्त विभाग से चर्चा करने के बाद इस संबंध में निर्णय होगा।
कर्नाटक सरकार ने राज्य के कुल 236 तालुकों में से 223 को सूखाग्रस्त घोषित किया है। शिवकुमार विधानसभा में शून्यकाल के दौरान रानीबेन्नूर के कांग्रेस विधायक प्रकाश कोलीवाड को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने सरकार से कृत्रिम वर्षा कराने का अनुरोध किया था। डीके ने कहा, ‘‘ अन्य राज्यों में कृत्रिम वर्षा की गई है। पिछले दिनों हमारे राज्य में भी इसका प्रयोग किया गया था। मुझे बताया गया है कि हमारे विधायक प्रकाश के निर्वाचन क्षेत्र में कृत्रिम वर्षा के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। हमारी सरकार भी इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है।
सूखाग्रस्त तालुकों में कृत्रिम वर्षा पर विचार कर रही सरकार : शिवकुमार
आपके विचार
पाठको की राय