नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर 5 के केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए स्कूल में झाड़ू लगाई और स्कूल परिसर में पड़ा कचरा भी उठाया। इसके बाद स्मृति ने स्कूली छात्रों को सम्बोधित करते हुए साफ-सफाई का महत्व बताया और प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दी। स्मृति ने स्कूली बच्चों से अपील की कि वो भी 2 अक्टूबर इस अभियान में शामिल हों और अपने स्कूल, घर और मोहल्ले में साफ-सफाई करें। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर से देशभर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत होगी।
नरेंद्र मोदी ने इसका एलान किया और कहा कि वे खुद झाड़ू लेकर सड़क पर निकलेंगे। बेंगलुरू में हुए एक कार्यक्रम में मोदी ने नारा दिया था कि वे न गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देंगे। मोदी ने कहा था कि महात्मा गांधी ने हमें गुलामी से मुक्ति से दिलाई, हम भारत मां को गंदगी से मुक्ति दिलाएंगे। ये काम हमारा है, हम सबका काम है। इसकी शुरूआत यहीं से होगी। उन्होंने कहा कि सफाई का काम न तो प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री कर सकते हैं।
स्मृति ने स्कूल में लगाई झाड़ू, उठाया कचरा
आपके विचार
पाठको की राय