नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 15 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन भी 20 सितंबर से शुरू हो गए हैं लेकिन भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस-एन.सी.पी. गठबंधन की गांठ अभी उलझी ही हुई है।
वहीं, एन.सी.पी. ने अपने मौजूदा विधायकों से नामांकन दाखिल करने को कहा तो कांग्रेस ने भी बुधवार देर रात 118 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। एन.सी.पी. से कांग्रेस गठबंधन की तस्वीर अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है जबकि नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि 27 सितंबर है।
कांग्रेस की जारी सूची में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उनके कैबिनेट के कई अन्य सहयोगियों के नाम हैं। वर्तमान में राज्य विधान परिषद के सदस्य चव्हाण को उनके गृह जिला सतारा में कराद दक्षिण सीट से प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं कुदाल से प्रचार कमेटी प्रमुख नारायण राणे, शिरडी से राधाकृष्ण विखे पाटिल, सांगमनेर से बालासाहेब थोराट को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र अमित देशमुख और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणेति शिंदे को लातूर और शोलापुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लोकमान्य तिलक के प्रपौत्र रोहित दीपक तिलक को कांग्रेस ने पुणे शहर की कस्बा पेठ से उम्मीदवार बनाया है।
सीटों पर सुलह को लेकर बुधवार सुबह भी एन.सी.पी. नेता अजित पवार के घर बैठक हुई लेकिन करीब 4 घंटे चली बैठक के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला।
एन.सी.पी. की मांग है कि विधान सभा की कुल 288 सीटों में से कांग्रेस कम से कम 144 सीटें दें और ढाई-ढाई साल में मुख्यमंत्री की कुर्सी का भी रोटेशन हो जबकि कांग्रेस अभी भी 124 के पुराने राग पर अड़ी है।
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, NCP से उलझा गठबंधन
आपके विचार
पाठको की राय