भोपाल : लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के विशेष प्रयासों से सागर जिले के शाहपुर डरारिया, चनोआ जाम घाट, पटाई  होते हुए रानगिर ज्वापी मार्ग के  उन्नयन के लिए 126 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति राज्य शासन द्वारा जारी कर दी गई है।  

  मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि रानगिर देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु तथा क्षेत्र के  निवासियों द्वारा बरसों से इस मार्ग के उन्नयन के लिए मांग की जा रही थी। देवी मंदिर तथा अन्य स्थलों के आवागमन के 55 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के उन्नयन हो जाने से क्षेत्र वासियों को सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने सड़क के निर्माण के लिए शीघ्र टेंडर आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।