नई ‎दिल्ली । वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी पेवर्ल्ड ने अनुमान व्यक्त ‎किया है ‎कि आने वाले वित्त वर्ष (2021-22) में उसके मंच से लेनदेन का मूल्य 60 फीसदी बढ़कर 12,000 करोड़ रुपए हो जाएगा। कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में उसके मंच से सकल लेनदेन मूल्य (जीटीवी) 7,500 करोड़ रुपए रहेगा। कंपनी रेल टिकटों की बिक्री, आधार आधरित भुगतान सेवाओं, म्यूचुअल फंड, बीमा और अन्य के लिए भुगतान इंटरफेस उपलब्ध कराती है। पेवर्ल्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीन धाबाई ने कहा ‎कि पेवर्ल्ड के खुदरा केंद्र पांच लाख से अधिक हो गए हैं। हमारे मंच से प्रतिदिन दो लाख लेनदेन होते हैं। पेवर्ल्ड का जीटीवी 7,500 करोड़ रुपए है। इस मौजूदा दर से अगले वित्त वर्ष में हमारे मंच पर लेनदेन का आंकड़ा 11,000 से 12,000 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा। पेवर्ल्ड अपने वितरकों और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही है। धाबाई ने कहा ‎कि  अभी हमारे वितरकों की संख्या 3,500 है। हम अपने खुदरा केंद्रों की दृष्टि से कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की तैयारी कर रहे हैं। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अभी इस तरह की सुविधाएं नहीं हैं। ओडिशा और असम जैसे राज्यों में लोगों को इस तरह की सेवाओं की जरूरत है और वहां प्रतिस्पर्धा भी कम है।