
रायपुरिया आदिम जाति सहकारी संस्था पर गेहूं उपार्जन केंद्र का शुभारंभ
रायपुरिया मध्यप्रदेश शासन की किसानों के हित की एक महत्वपूर्ण योजना कृषि उत्पादन उपार्जन केंद्र योजनाओं के तहत आज रायपुरिया आदिम जाति सहकारी संस्था पर गेहूं उपार्जन केंद्र का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि पश्चिमी रेलवे सलाहकार समिति सदस्य श्री अनिल मुथा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया ने किया कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी एल सी खपेड़ ,जिला सहकारी बैंक प्रबंधक श्री देवीसिंह कलमें ,कृषि अधिकारी उदा काग, आर ए ई ओ सज्जन भाबर, संस्था प्रभारी लाल सिंह डोडियार, भागीरथ पाटीदार देवीलाल त्रिवेदी ,दयाराम धारवे विकास गोयल संजय मकवाना शंभूसिंह सहित भाजपा के नंदकिशोर पाटीदार, हुमा सरपंच जीवन पाटीदार ,लक्ष्मी नारायण, पाटीदार ,धर्मेंद्र भूरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे