ढाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश पहुंचे हैं. शुक्रवार को ढाका पहुंचे मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है. उन्होंने शनिवार को सबसे पहले जेशोरेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की है. दोनों देशों के बीच संबंधों और भारत में जारी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नजरिए से पीएम के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. मंदिर यात्रा के बाद पीएम मोदी अपनी समकक्ष शेख हसीना से चर्चा करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग्स पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं. इसके बाद वे बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से मिलेंगे. इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल एके अब्दुल मोमीन 'वैक्सीन तोहफे' को लेकर पीए मोदी और भारत का आभार जता चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी ने तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की समाधि परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान उनके साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री मुजीबुर रहमान की समाधी पर पहुंचे. यहां शेख हसीना ने उनका स्वागत किया किया. पीएम मोदी ने जशोरेश्वरी काली मंदिर से जुड़े एक सामुदायिक हॉल के निर्माण के लिए अनुदान की घोषणा की. इस संरचना का उपयोग मंदिर के वार्षिक काली पूजा और मेले के दौरान भक्तों द्वारा किया जाएगा और इसका उपयोग सभी धर्मों के व्यापक समुदाय द्वारा एक तूफान आश्रय और सामुदायिक सुविधा के रूप में भी किया जाएगा.जेशोरेश्वरी मंदिर में पीएम ने कहा कि आज मानवजात कोरोना के कारण सकंट से गुजर रही है ,मां से यही प्रार्थना है मानवजात को कोरोना से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाए ,सर्वेभवन्तो जिस मंत्र को जिया है.वसुधैव कुटंबकम हमारी विरासत, पूरी मानवकल्याण के लिये प्रार्थना करते हैं ,पूरे देश के कल्याण मानवजात की क्लायण की प्रार्थना करता हूं.शनिवार को उन्होंने दिन की शुरुआत सतखीरा के श्यामनगर उपजिला के गांव ईश्वरपुर स्थिक जेशोरेश्वरी काली मंदिर से पूजा अर्चना की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है.
मां काली की पूजा-अर्चना के बाद बंगबंधु की मजार पर पहुंचे मोदी, दी श्रद्धांजलि
आपके विचार
पाठको की राय