नई दिल्ली: रेलवे आज से अपने यात्रियों की सुविधा के लिए ई-कैटरिंग सेवा शुरू करने जा रहा है। अब रेल यात्री 139 नंबर पर मैसेज करके खाना बुक करा पाएंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसएमएस भोजन सेवा दिल्ली-अमृतसर मार्ग पर 25 सितंबर से छह ट्रेनों में पायलट परियोजना के रुप में शुरु की जा रही है।

जिन ट्रेनों में यह सुविधा शुरु की जा रही है उनमें दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, कठिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, शाने पंजाब एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि इन सभी ट्रेनों में पैंटरी कार नहीं है। भोजन की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाएगी। योजना के अनुसार रेल यात्रियों को भोजन बुक कराने के लिए अपने पीएनआर नंबर के साथ 139 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। यात्री को सिर्फ मील लिखकर पीएनआर नंबर लिखना होगा।

एक बार एसएमएस मिलने के बाद किसी ट्रेन के पीएनआर नंबर, कोच व सीट की स्थिति की पुष्टि की जाएगी। उसके बाद यात्री से भोजन के मेन्यु के साथ संपर्क किया जाएगा।

सीट पर भोजन देने के बाद यात्री से भुगतान लिया जाएगा। एसएमएस फूड सर्विस रेलवे की ई-कैटरिंग सेवा है। एसएमएस के अलावा रेलवे फोन कॉल्स के जरिये भी भोजन उपलब्ध करा रहा है। भोजन बुक कराने के लिए यात्री 18001034139 या 0120-4383892-99 पर फोन कर सकते हैं।